राज्यविविध

रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चधिकार समिति ने किया पूर्व मध्य रेल का दौरा

पटना। गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड  द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति पूर्व मध्य रेल के दौरे पर पटना पहुंची। इस उच्चाधिकार समिति में अध्यक्ष के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर, सदस्य सचिव के रूप मेें रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी) राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को नामित किया गया है जिनमें पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड चेन्नई के अध्यक्ष जगदीश अलगर एवं रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। दौरे के प्रथम दिन उच्चाधिकार समिति एनटीपीसी सीबीटी 1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं व सुझावों को प्राप्त करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड महेन्द्रूघाट पटना में खोले गए आउटरीच कैंप पहुंच कर उसका निरीक्षण किया और वहां उपस्थित लगभग 250 परीक्षार्थियों से फेस टू फेस मिलकर उनके शंकाओं सुझावों से अवगत हुए। इस दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड पटना तथा मुजफ्फ रपुर के चेयरमैन भी उपस्थित थे। तत्पश्चात् उच्चाधिकार समिति द्वारा दानापुर मंडल में खोले गये आउटरीच कैंप पहुंच कर उसका निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित लगभग 10 परीक्षर्थियों से मिलकर उनके शंकाओं व सुझावों से अवगत हुए। मालूम हो कि बीते दिनों एनटीपीसी सीबीटी 1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं व सुझावों को प्राप्त करने के लिए पूर्व मध्य रेल के मंडलों में  आउटरीच कैंप खोला किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा इस कैंप में भी अपनी शिकायतों व सुझावों को दर्ज कराया जा सकता है।