राज्यराष्ट्रीयविविध

निरोग समाज फाउंडेशन की ओर से मिडिल क्लास लोगो तक सहायता पहुंचाने का प्रयास -डॉ. इमरान

पटना,बिहार में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन कम आ रहे है फिर भी लॉकडाउन को फिर से 08 जून तक बढ़ा दिया गया है। लोगो को कुछ छूट के साथ गाइडलाइन्स का पालन करना है! इस स्थिति में लोगो को घर में रहना जरूरी है।

हमारे कोरोना वारियस जैसे- पुलिस , नर्सेज , डॉक्टर्स, सफाई कर्मी अभी भी हमारे लिए अपना जान न्योछबर करने में लगे हुए है इन्हें भी सुरक्षित रहना है जिससे ये हमारी सुरक्षा कर सके ! कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों संस्थाए आगे आ रही है उन्ही में एक है निरोग समाज फाउंडेशन जो हर जरूरत मंदो तक राशन पहुंच रहा है

कोरोना किट दे रहे है जिससे किसी को कोई क्षति न हो !निरोग समाज फाउंडेशन की तरफ से फुलवारीशरीफ थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया , निरोग समाज फाउंडेशन ने पूरे थाने में तैनात सभी स्टाफ को एक सौ कोविड 19 सेफ्टी किट वितरित किया।किट में फेस शील्ड , सर्जीकल मास्क 5 , तथा हैंड ग्लव्स के साथ 100 ml सैनिटाइजर था ! निरोग समाज फाउंडेशन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे थाना प्रभारी इफ्तेखाऊर रहमान को डॉक्टर इमरान द्वारा समान्नित किया गया।

साथ ही कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ थाना के सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के साथ अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। सभी कर्मियो ने भी निरोग समाज फाउंडेशन को भी सब लोग ने मिलकर धन्यवाद ज्ञापन किया, निरोग समाज का एक ही नारा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और समाज को निरोग बनाया जाये। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक कार्यक्रम के तहत समाज के सबसे कुंठित वर्ग जो न तो सम्पन्न की श्रेणी में आ पाते है और न ही निर्धन की, उन्हें सहायता पहुंचाने की ठानी है।

समाज मे मध्यम वर्ग जो कि इस महामारी में सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे है, निर्धन और मजदूर तबके के लिए तो हर कोइ सहायता का हांथ बढ़ रहा है लेकिन माध्यम वर्ग जो न तो किसी से सहायता मांग रहे है न ही उनकी दर्द को कोई समझ पा रहा है।

न वो अपना दर्द और समस्या किसी से साझा कर पा रहे है लेकिन निरोग समाज ने इस जिम्मा को उठाया है और मध्यमवर्ग को हर संभव मदद की बात की है और् कर भी रहे पटना के सभी इलाके में इस मुहिम को जोरशोर से चलाया जा रहा है और हर संभव मदद के लिए आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा किसी भी तरह के सुझाव और अपना योगदान देने के लिए आप फाउंडेशन को संपर्क कर सकते हैं।