राज्य

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑक्टोपसी जिम का उद्घाटन

पटना :- राजधानी के कंकड़बाग में शुक्रवार को ऑक्टोपसी जिम का शुभारंभ किया गया। इस जिम का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित मंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगातार आ रही ऐसे में उन्हें फिट रहने के लिए जिम मददगार है, क्योंकि शरीर को बिना मेडिसिन ,बिना टॉनिक जिम के माध्यम से मजबूत बनाया जा सकता।उन्होंने जिम के डायरेक्टर सह पटना के प्रसिद्ध जिम ट्रेनर सादिक़ के बारे में कहा कि सादिक़ से लगभग पटना के अधिकतर फिटनेस लवर प्रशिक्षित हैं।

उद्घाटन के अवसर पर डायरेक्टर अहमद अरबाज़ ने बताया कि ऑक्टोपसी जिम में अमेरिका का वर्ल्ड क्लास मशीन लाइफ फिटनेस लगाया गया जो बिहार में पहली है। लोगों के लिए जिम 18 घंटे खुला है और लोगों की सुविधा को देखते हुए तीन टाइम बैंड को सेपरेट किया गया है। इस अवसर पर श्री केदार पांडेय, सदस्य, बिहार विधान परिषद ने भी जिम में वर्कआउट कर लोगों को स्वस्थ्य रहने की सलाह दी। मौके पर बिनय मोहन सिंह, सह निदेशक फरहान खालिद , सादिक़ मालिक, साकेत केसरी समेत पटना के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।