Hartalika Teej 2021 Tips: हरतालिका तीज पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स
हरतालिका तीज: हरतालिका तीज का त्योहार इस साल 9 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा. हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं श्रंगार करती हैं और सजती संवरती है. ऐसे में अगर आप भी इस साल हरतालिका तीज का व्रत रखने जा रही हैं तो इन तैयार होते समय इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. इससे आप इस दिन काफी खूबसूरत नजर आएंगी. आइए जानते हैं ये टिप्स-
- हरतालिका तीज के दिन अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ जुड़ा अच्छा लगता है लेकिन आप इसमें कुछ ट्विस्ट कर सकती हैं आप जुड़े पर कुछ फूल भी लगा सकती हैं. इससे आप दूसरों से हटकर नजर आएंगी.
- चूड़ियां पहनते समय आप साड़ी से मैचिंग की चूड़ियों के अलावा ट्रेंडी कड़े भी पहन सकती हैं. आजकल बाजार में काफी सुंदर-सुंदर कड़े मिलते हैं. इससे आपका लुक और भी निखर कर आएगा.
- साड़ी के साथ कमर में पहने जाने वाले कमरबंध साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहने जा सकते हैं. आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
- साड़ी के साथ अलग-अलग नेकलाइन और कट वाले ब्लाउज पहनकर इसे ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. इसके साथ हमेशा परफेक्ट फिटिंग वाले ब्लाउज पहनें. आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं.
- आंखों के मेकअप में आप सिर्फ आईलाइनर लगा सकती हैं या बहुत हल्का काजल. डिफरेंट लुक के लिए ब्लैक आईलाइनर की जगह आप अपनी ड्रेस से मैचिंग का लाइनर लगा सकती हैं.
- इसके बाद लिपिस्टिक का ध्यान रखें. वैसे भी आजकल न्यूड या हल्के शेड्स फैशन में हैं इसलिए ऐसा ही कोई शेड आप होठों पर अप्लाई करें. आप चाहें तो थोड़ा अपनी साड़ी से मिलता-जुलता शेड भी यूज कर सकती हैं.