सिनेमा / टीवी

3 इडियट्स के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का है आज जन्मदिन, ‘सजा-ए-मौत’ फीचर फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

मुंबई. फिल्म निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का आज जन्मदिन है. विधु विनोद चोपड़ा  यानी 3 इडियट्स, पीके, मुन्ना भाई MBBS, लगे रहो मुन्ना भाई, वजीर जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने वाले लेखक, निर्देशक और निर्माता. उनका जन्म 5 सितंबर 1952 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. विधु, रामानंद सागर के छोटे भाई हैं. वे विनोद चोपड़ा फिल्म्स के फाउंडर हैं. फिल्मों के लिए विधु की मोहब्बत बचपन से ही थी. विधु विनोद चोपड़ा को बॉलीवुड में मल्टी टैलेंटेड मैन कहा जाता है. उनकी फिल्मों की खास बात यह होती है कि उनकी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ साथ लोगों को संदेश भी देती हैं.

पढ़ने-लिखने का माहौल विधु के घर पर बचपन से था. उनके पिता ने बचपन में ही खलील जिब्रान और मिर्जा गालिब जैसे लेखकों और शायरों से उनकी दोस्ती करवा दी थी. हिंदी और उर्दू का तो विधु को भरपूर ज्ञान हो गया था लेकिन अंग्रेजी में उनका हाथ जरा तंग था. कश्मीर के उस इलाके में जहां वो पले-बढ़े, वहां सिर्फ एक ही सिनेमा हॉल था. वहां से गुजरते वक्त विधु हर बार यही सोचते थे कि उन्हें फिल्मों में ही होना चाहिए. अपना सपना साकार करने के लिए विधु  FTII पुणे में फिल्ममेकिंग का कोर्स करने आए तो उन्हें मालूम भी नहीं था कि शेक्सपीयर कौन था. उस  दिन विधु को समझ आया कि उन्हें अभी कितना कुछ पढ़ना और सीखना है.

अब तक एक से एक बेहतरीन फिल्में बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा  एक फिल्म में एक्टिंग भी की है. एक्टर के तौर पर उनकी एकमात्र फिल्म है ‘जाने भी दो यारों’. इस फिल्म में विधु विनोद चोपड़ा ‘दुशासन’ के रोल में थे. विधु विनोद चोपड़ा की पहली हिन्दी फीचर फिल्म जिसे ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया, वह थी ‘सजा-ए-मौत’. यह एक थ्रिलर फिल्म थी. उनकी ‘3 इडियटस’ तो हिन्दी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े और यह फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पसंद की गई.