सिनेमा / टीवी

BIRTHDAY SPECIAL- आज है बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल का 64 वा जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के माचोमैन सनी देओल 64 साल के हो गए हैं। सनी देओल के जन्मदिन पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब बधाइयां दे रहे हैं। अब हाल ही में सनी देओल के बर्थडे पर उनके भाई बॉबी देओल ने इमोशनल पोस्ट लिखी है। बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सनी देओल का एक फोटो पोस्ट किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “सबसे अच्छी आत्मा को जन्मदिन की मुबारकबाद।”

गदर, घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले सनी देओल राजनीति में कदम रख चुके हैं। 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से सांसद बने एक्टर राजनीति में काफी लोकप्रिय हैं। एक्टर की फैमिली में भी कई राजनेता हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। उनके पिता धर्मेंद्र और मम्मी प्रकाश कौर हैं। सनी ने 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें कर्ज, बॉर्डर, गदर, अर्जुन, क्रोध, घायल, योद्धा, त्रिदेव, चालबाज जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।

उनकी पर्सनल जिंदगी की बात करें, तो सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की थी. सनी और पूजा के दो बेटे हैं, करण और राजवीर। वैसे, सनी फिल्मों के अलावा अपने लव-अफेयर के लिए भी जाने जाते हैं। ‘बेताब’ की शूटिंग के दौरान सनी-अमृता का प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, उस वक्त पूजा सनी की मंगेतर थीं, लेकिन उन्होंने ये बात अमृता से छिपाई थी। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ‘बेताब’ की रिलीज से पहले सनी के पूजा से रिश्ते की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था।

फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। आखिरकार 1984 में सनी और पूजा की शादी की फोटो सामने आ ही गई। उधर, अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना पहले ही सनी के साथ बेटी के रिश्ते के खिलाफ थीं। सनी की मां प्रकाश कौर को भी इस संबंध से ऐतराज था, क्योंकि उन्हें सनी की शादी की बात पता थी। सनी की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं।

अमृता से अलग होने के बाद सनी की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया की एंट्री हुई। राजेश खन्ना से तलाक लेने के बाद डिंपल सनी देओल के करीब आईं। जब सनी और डिंपल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं। सनी और डिंपल ज्यादा से ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ गुजारते थे। दोनों ने साथ में पहली बार 1984 में आई फिल्म ‘मंजिल-मंजिल’ में काम किया था। यहां तक कि दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। सनी की पत्नी पूजा मुंबई में ही थीं लेकिन वो डिंपल के साथ रहते थे। दोनों (सनी और डिंपल) ने अपनी लव लाइफ को कैमरे की नजर से काफी दिनों तक छिपाए रखा था।”

सनी और डिंपल का रिलेशनशिप करीब 11 साल तक रहा। दोनों के अफेयर की खबर जब सनी की वाइफ पूजा के कानों तक पहुंची तो उन्होंने सनी को डिंपल से अलग होने को कहा। उन्होंने सनी को धमकी दी यदि उन्होंने डिंपल को नहीं छोड़ा तो वे घर छोड़कर चली जाएगी। आखिरकार सनी-डिंपल अलग हो गए।

अगर सिर्फ सनी देओल की प्रोपर्टी की बात करें तो एक्टर खुद भी करोड़ों के मालिक हैं। 2019 में चुनावी हलफनामे में सनी देओल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सनी देओल और उनकी पत्नी 87.18 करोड़ के मालिक हैं। उनके पास 60.46 करोड़ रुपये चल और 21 करोड़ रुपये की अचल संपति है।