दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच हेलमेट का वितरण
पटना, राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझड़ी गार्डन में दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच हेलमेट का वितरण
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन ने पटना में सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता के बीच सड़क सुरक्षा के महत्व और हेलमेट के उपयोग के बारे में “राइड टू सेफ्टी” नामक पहल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में फुलझड़ी गार्डन कुरथौल में इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन की डॉ चित्रा, डॉ. नम्रता आनंद, वोकैट संस्था की श्रीमति कंचन कुमारी और देवेश कुमार की टीम ने नेतृत्व में बच्चों व उनके अभिभावकों को हेलमेट वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वी.के. सिंह, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व और हेलमेट के उपयोग के बारे में बताया है और इस पहल की सराहना की।
राम कृपाल यादव ने कहा कि ।हेलमेट हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है।हेलमेट का उपयोग नहीं करने से हादसे में अनहोनी का खतरा बना रहता है।यातायात नियमों का पालन करने से हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दीदीजी फाउंडेशन की डा. नम्रता आनंद सरहानीय काम कर रही हैं, जिसके लिये वह बधाई की हकदार है।
डा. नम्रता आनंद ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए राइड टू सेफ्टी चलाया जा रहा है,जिसका उद्देश्य पटना में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को अभी से ही सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना हैअधिकांश हादसे ओवर स्पीड और लापरवाही के कारण होते हैं। दोपहिया वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने पर सिर में चोट की वजह से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। हेलमेट के उपयोग से इससे बचा जा सकता है।
डा. चित्रा ने कहा, देश में हर साल डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। इनमे से नब्बे प्रतिशत से ज़्यादा ऐसे लोग हैं जो गाड़ी चलाते समय लापरवाही के कारण दुर्घटना के शिकार होते हैं । लोगों में हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने की आदत एक बेहद संजीदा एवं चिंता का विषय है। हमने आईएचआईएफ की तरफ से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य पटना में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को अभी से ही सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, चुन्नू सिंह,रंजीत ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।