ख़बरबिहारराज्य

नशामुक्ति के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पटना में होगा हाफ मैराथन

पटना। आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में नशा मुक्ति के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गाँधी मैदान में 27 नवंबर को प्रस्तावित पटना हाफ मैराथन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में आयोजक द्वारा पटना हाफ मैराथन के संबंध में अवगत कराया गया कि पटना हाफ मैराथन में लगभग 9 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। हाफ मैराथन के लिए प्रात: 5.30 बजे गाँधी मैदान पटना से फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

आयोजक द्वारा गाँधी मैदान में प्रस्तावित स्टेज टेन्ट, पंडाल आदि के कार्यों का पर्यवेक्षण कार्यपालक अभियंता पटना भवन प्रमंडल के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के भाग लेने की सम्भावना के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो। आयोजक से समन्वय कर गाँधी मैदान के अन्दर एवं बाहर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी करायी जाएगी। तत्सम्बन्धी ठोसता प्रमाण पत्र कार्यपालक अभियंता समर्पित करेंगे। जीएम पेसू उक्त स्थल पर विद्युत व्यवस्था कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए ठोसता प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे।

आयोजकों द्वारा चिकित्सा व्यवस्था के अतिरिक्त सिविल सर्जन पटना द्वारा गाँधी मैदान में एम्बुलेन्स के साथ चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मैराथन के मार्ग में भी पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स के साथ.साथ चलंत चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आपातकालीन स्थिति के लिए पीएमसीएच में आवश्यक व्यवस्था सिविल सर्जनए ना द्वारा की जाएगी। मैराथन के मार्ग में अवस्थित निजी अस्पतालों से समन्वय कर आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मैराथन के मार्ग में समुचित यातायात व्यवस्था अपेक्षित है।

पुलिस अधीक्षक, यातायात विस्तृत ट्रैफि उल्लेख होगा। पुलिस अधीक्षकए यातायात आयोजक से समन्वय कर मार्ग में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट का निर्माण कराएँगे। पुलिस अधीक्षक यातायात मार्ग में ट्रैफि क रोके जाने वाले स्थलों की पहचान कर यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे। गाँधी मैदान में आयोजकों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारीए,नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम आयोजक से समन्वय कर इसे सुनिश्चित कराएंगे एवं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टैंकर आयोजक द्वारा की जा रही शौचालय व्यवस्था के अतिरिक्त गाँधी मैदान में मोबाइल टॉयलेटध्यूरिनल व्यवस्था भी कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल द्वारा करायी जाएगी।

मैराथन मार्ग की पूरी तरंह से साफ. सफ ाई करायी जाय। साथ ही मैराथन मार्ग में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थलए गाँधी मैदान के मंच के आसपास के क्षेत्र को भी समतल करा दिया जाय। बैठक में आयुक्त के साथ सचिवसहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।