विविधस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

दांत और मसूड़ों में दर्द से रहते हैं परेशान, तो अपनाइये घरेलू नुस्खे

दांत का दर्द सबसे असहनीय दर्द में से एक है. कई लोग दांत और मसूड़ों में दर्द से परेशान रहते हैं. दांत दर्द के कारण अलग-अलग वजह हो सकते हैं. अक्सर दांत में दर्द रहता है या अचानक दांत में दर्द हो गया है,और उस समय आपके पास कोई दवाई ना हो तो यहां बताए गए घरेलू नुस्खे हर स्थिति से आपको बाहर निकालने में सहायक होंगे। साथ ही इनका कोई बुरा असर भी आपकी सेहत पर नहीं होगा…

अगर दांत में हल्का दर्द है या दांत चीस रहा है तो आप उस दांत के नीचे एक लौंग रख लें। इस दौरान अगर आपको पानी पीना हो तो हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें। दांत दर्द की स्थिति में कुछ भी ठंडा या खट्टा खाने से बचें। इससे दर्द बढ़ सकता है।

आप एक चौथाई चम्मच (1/4) हींग लें। अब 1 नींबू लेकर कटोरी में इसका रस निकाल लें। इस रस में हींग को मिलाकर अच्छी तरह घोल लें। इस तैयार घोल में थोड़ी-सी रुई भिगोकर फोहा तैयार करें। इस फोहे को उस दांत पर आगे-पीछे करके अच्छी तरह लपेट लें, जिस दांत में दर्द हो रहा हो। इस दौरान मुंह में जो लार जमा हो, उसे बाहर निकालते रहें। कुछ ही मिनट्स में आपको दर्द से राहत महसूस होगी।

लहसुन भी आपको दांत के दर्द से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप लहसुन की दो कलियां छील लें। इन्हें उस दांत के ऊपर रखें जहां दर्द हो रहा है और इसे हल्का-हल्का चबाते रहें। इसका रस आपके दांत के दर्द को दूर करने का काम करेगा।

अगर आपको दांत या मसूडों से जुड़ी समस्या है तो आप रोजाना हींग के पानी का कुल्ला कर सकते हैं. एक कप पानी में 2 से 3 चुटकी हींग डालें और इतनी ही मात्रा में सेंधा नमक डालकर पानी को ऊबाल लें. जब यह पानी बहुत हल्का गुनगुना रह जाए तो इस पानी से कुल्ला करें. कुल्ला करने के दौरान इस पानी को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए मुंह में भरकर रोके रखें। पानी की गर्माहट से सूजन दूर करने में मदद मिलेगी और हींग तथा सेंधा नमक दर्द काटने का काम करेंगे।

अगर घर में लौंग का तेल है तो और भी अधिक लाभकारी होगा। आप इस तेल को थोड़ी-सी रुई पर लगाकर उस दांत पर रख लें, जिसमें दर्द हो रहा है। आपको बहुत अधिक राहत मिलेगी।

प्याज एक ऐसी सब्जी है, जो घर में हर समय होती है। यदि आपके दांत में अचानक दर्द शुरू हो गया है तो आप प्याज का एक टुकड़ा काटकर अपने दांत पर रख लें। यदि आपको कच्ची प्याज मुंह में रखने में दिक्कत हो रही हो तो इसे कद्दूकस कर लें और इसके रस में रुई भिगोकर फोहा तैयार कर दांत पर रख लें। आपको दर्द से राहत मिलेगी।