ख़बरपटनाबिहारराज्यस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

कंकड़बाग के गॉर्जियस यू क्लिनिक में त्वचा और बालों की समस्याओं का अत्याधुनिक ईलाज

पटना : शहर के कंकड़बाग क्षेत्र के पीसी कॉलोनी में शुक्रवार को गॉर्जियस यू मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक की शुरुआत हुई जहाँ डर्मेटोलॉजी एवं कॉस्मेटोलॉजी से संबंधित सभी बिमारियों का उपचार किया जाएगा। इस क्लिनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा व गॉर्जियस यू क्लिनिक के निदेशक डॉ. राकेश रंजन कुमार राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर डॉ.सहजानंद प्रसाद सिंह ने इस क्लिनिक के सफलता की कामना करते हुए कहा कि यह क्लिनिक डर्मेटोलॉजी एवं कॉस्मेटोलॉजी से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए बढ़िया साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक के निदेशक डॉ. राकेश रंजन कुमार राहुल को पीएमसीएच एवं एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों में स्किन एवं वी डी विभाग का लम्बा अनुभव है। वहीं कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक की बहुत ही आवश्यकता थी जहाँ मरीज अपना उपचार कम खर्च में करा सकें। अपने संबोधन में गॉर्जियस यू क्लिनिक के निदेशक डॉ. राकेश रंजन कुमार राहुल ने बताया कि आज की दुनिया में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। इसी सपने को साकार करने के लिए हमने कंकरबाग में गॉर्जियस यू क्लिनिक का शुभारंभ किया है जहाँ एक ही छत के नीचे स्किन, लेज़र, कॉस्मेटिक्स व हेयर ट्रांसप्लांट की सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सभी मशीने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की है और हमारे क्लिनिक में सभी स्टाफ सर्टिफाइड है।

इस क्लिनिक को हमने बहुत ही हाइजनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है जिसमें हम स्किन एंड हेयर ट्रांसप्लांट की सभी सुविधाए जैसे की स्की बॉयोप्सी एवं ग्राफ्टिंग, स्किन रिजेबुनेशन, इम्यूनोथेरेपी, सफ़ेद दाग एवं नाख़ून की थेरेपी, त्वचा, बाल, नाख़ून, एवं यौन से संबंधित सभी रोगों का ईलाज, आर एफ ए के द्वारा तिल मस्सों का सर्जरी, बालों के लिए पी आर पी थेरेपी, क्रोनिक अल्सर का अत्याधनिक विधि से ईलाज, एग्जिमा, पीती उछलने का ईलाज इत्यादि उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम अपने क्लिनिक का जल्द ही विस्तार करेंगे। मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही गॉर्जियस यू से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।