पटना में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन, 12 अप्रैल को होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
पटना, 8 अप्रैल: हिंदू सेवा समिति, बिहार के तत्वावधान में राजधानी पटना के कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 12 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर लगभग 25 हजार श्रद्धालु सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष 1501 किलो लड्डू का भोग बजरंगबली को अर्पित किया जाएगा। आयोजन की भव्यता को और भी विशेष बनाने हेतु लखनऊ और कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा हनुमान जी के विभिन्न रूपों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा सुरमयी भजन संध्या का आयोजन भी होगा।
भजन संध्या में देश के लोकप्रिय कलाकार प्रिया मलिक, यामिनी सिंह, राकेश मिश्रा, निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू, खुशबू तिवारी, श्वेता तिवारी, आलोक पांडे, धीरज सिंह, मेनका सिंह और संजीव प्रियदर्शी अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
हनुमान जन्मोत्सव की सफलता के लिए राजधानी पटना के विभिन्न मोहल्लों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में समिति के महामंत्री दीपक बिहारी, सुजीत यादव, मनोज गुड्डू, कामख्या नारायण, विनय पाठक, अभिषेक सर्राफ, मनीष बनेटिया, सुधीर सिन्हा, कन्हैया अग्रवाल, नीरज पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एम.पी. जैन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा पटना के सभी प्रमुख मंदिरों और उनके व्यवस्थापकों से संपर्क किया जा रहा है। पूरे कंकड़बाग क्षेत्र को हनुमान पताकाओं से सजाया जा रहा है और दर्जनों तोरण द्वार भी बनाए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों पर हनुमान पताका लगाने का आग्रह किया है।