हनुमान जन्मोत्सव का भव्य उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 12 अप्रैल को कंकड़बाग में होगा आयोजन
पटना, 12 अप्रैल 2025: हिंदू सेवा समिति, बिहार के तत्वावधान में राजधानी पटना के कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर आगामी 12 अप्रैल 2025 को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल आयोजन की तैयारियाँ पूरे जोशोखरोश के साथ अंतिम चरण में हैं। समिति ने आयोजन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर सघन कार्य योजना बनाई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, संतोष सिंह सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार गाड़ियों को रवाना किया गया है। साथ ही समिति के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर हनुमान पताका लगाई गई तथा स्थानीय नागरिकों को आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया।
इस वर्ष की विशेषता यह है कि 1501 किलोग्राम लड्डू का भोग बजरंगबली को अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियाँ आयोजन की शोभा को और भी बढ़ाएंगी।
कार्यक्रम की भजन संध्या में विशेष आकर्षण के रूप में 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही काशी (वाराणसी) की तर्ज पर विशेष टीम द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि हिंदू सेवा समिति का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी उजागर करता है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।