ख़बरपटनाबिहारराज्य

सरकारी अफसर सिखायेंगे परीक्षा पास के करने के गुण

पटना, सरकारी ऑफिसर्स क्लब, चौकिये मत. ये कोई नौकरीपेशा लोगों का क्लब नहीं है बल्कि ये प्रयोग किया है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले ऑनलाइन पोर्टल testbook.com का. बीते रविवार, पटना में टेस्टबुक सुपर कोचिंग ने बिहार से सरकारी नौकरी के लिए चयनित ऑफिसर्स को सम्मानित किया और इसी अवसर पर उन्होंने इस सोशल इनिशिएटिव को भी लांच किया गया. इस पहल के अंतर्गत बिहार से चयनित नए सरकारी ऑफिसर्स, बिना किसी लाभ की अपेक्षा के, नए प्रतिभागियों और विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से हर सप्ताह उनके ही शहरों/कस्बों में मिलेंगे और उनको सफतला के टिप्स देने के साथ ही, प्रोत्साहित भी करेंगे, जिससे कि अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की परीक्षाएं उतीर्ण करने में मदद मिले.

पटना के बिखना पहाड़ी में आयोजित ‘सरकारी ऑफिसर क्लब’ के लॉन्च इवेंट में 400 से अधिक सरकारी नौकरी के प्रतिभागी आए और 8 सरकारी अधिकारियों के साथ 3 घंटे से भी अधिक समय बिताया और तैयारी से सम्बंधित सवाल पूछे. इस कार्यक्रम में हाल में चयनित सरकारी ऑफिसर्स को सम्मानित किया गया और अभ्यर्थियों के तैयारी में होने वाली कठनाइयों को सुलझाने के सुझाव दिए गए. गौरतलब है कि, पिछले दिनों Testbook सुपरकोचिंग नें लाखों छात्रों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया था. इस निष्कर्ष के अनुसार, 93% से ज्यादा सरकारी नौकरी की तैरारी करने वाले प्रतिभागी, ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करना चाहते हैं, जो पहले उसी परीक्षा में सफल हो चुका हो. उनका मानना है कि इससे उन्हें इस कठिन यात्रा में मदद और प्रेरणा मिलेगी, जो प्रायोगित तौर पर ज्यादा सहज होगी.

“मैंने कभी सोचा भी नहीं किया था कि चयनित अधिकारी कभी इस तरह से हमसे मिलेंगे और अपने अनुभव हमारे साथ बाटेंगे. इससे हमें फर्स्ट हैण्ड जानकारी मिल रही है, जो सच में काम करेगी”. कहना है राजिव रंजन का, जो पटना से BPSC की तैयारी कर रहे हैं. जब टेस्टबुक से चयनित ऑफिसर्स से पूछा गया, कि क्या आप प्रतिभागियों के साथ अपने खाली समय में बातचीत और उनका मार्गदर्शन कर पाएंगे? उनमे से 96% से अधिक ऑफिसर्स, मिशन #MakeBharatEmployable में योगदान करने को तैयार हैं.

मोनी कुमारी, सब इंस्पेक्टर, जो कार्यक्रम में उपस्थित थी, बताया कि कैसे उन्होंने इंस्पेक्टर बनने का फैसला किया और कठिन एवं चुनौतीपूर्ण तैयारी की यात्रा पूरी की. उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनके समय में ऐसी कोई पहल हुई होती, तो पूरी तैयारी कितनी आसान हो जाती. साथ ही उन्होंने Testbook सुपरकोचिंग को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि वो इस पहल का अभिन्न हिस्सा बनी रहेंगी और अपने सहकर्मी ऑफिसर्स को भी इस पहल में शामिल करेंगी. Testbook सुपरकोचिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ सरकारी अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले छात्र भारत के शीर्ष कोचिंग संस्थानों के सैकड़ों सुपर टीचर्स से पढ़ते हैं. Testbook सरकारी नौकरी की तैयारी के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है और देश भर से करोड़ों छात्र अपनी तैयारी के लिए Testbook पर भरोसा करते हैं.