विविधमधुबनी

पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी के सरकार प्रयासरत

पटना। विप सदस्य घनश्याम ठाकुर द्वारा मधुबनी के पत्रकार बुद्घिनाथ झा उर्फ अविनाश के अपहरण ही नृशंस हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जो न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है। अन्य प्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सरकार छापेमारी कर रही है।