ख़बरराष्ट्रीयविविध

जीएम ने किया पाटलिपुत्र पहलेजा रेलखंड का निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गंगा ब्रिज पटना सहित पाटलिपुत्र-पहलेजा रेलखंड का विंडो ट्रेनिंग निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को रेल मार्ग से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रेल पुल के दोहरीकरण का कार्य प्राथमिकता के तौर पर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाए। निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारीगण एवं मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट