ख़बरराष्ट्रीय

कोयला के सुगम परिवहन के लिए जीएम ने दिए कई निर्देश

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने धनबाद मंडल के सभागार में बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी, हिन्डालको, एनटीपीसी, राइट्स आदि कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों से विद्युत घरों तक कोयले के सुगम परिवहन हेतु उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में गति शक्ति पालिसी के तहत कोयला परिवहन को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न कम्पनियों को आने वाले कठिनाइयों को दूर करने के मसले पर विस्तृत समीक्षा की गई ।

बैठक में रेलवे द्वारा कोयला उत्पादक कंपनियों को  उत्पादन में और वृद्धि एवं उसके सुगम परिवहन में आने वाली किसी भी प्रकार के अवरोधों को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गया । इसके साथ ही जीएम श्री शर्मा ने बैठक में धनबाद मंडल में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से संबंधित चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/धनबाद सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे ।