राष्ट्रीयराज्यविविध

जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए मानसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।

पाटलिपुत्र-पहलेजा (गंगा ब्रिज, पटना) जे पी सेतु का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर दोहरीकरण कार्य का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने सोनपुर-हाजीपुर के मध्य जगजीवन रेल पुल का भी गहन मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण/दक्षिण) दिनेश कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय उपस्थित थे।