ख़बरपटनाबिहारराज्य

ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए बिहार के 60 दिग्गज

पटना : नारीनीति फाउंडेशन इंडिया के बैनर तले पटना के पाटलिपुत्र स्थित द औरम के भव्य सभागार में मशहूर फैशन डिजाइनर सह मोटिवेशनल स्पीकर नीतीश चंद्रा के द्वारा ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा, चिकित्सा एवं उद्यमिता के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे 60 दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, लोक गायिका नीतू नवगीत, नारीनीति फाउंडेशन इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर शारदा चंद्रा, आईएएस शशांक शेखर सिन्हा, ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी, दूरदर्शन और आकाशवाणी के प्रोग्रामिंग डायरेक्टर डॉ. राज कुमार नाहर, यूथ आइकन सह मोटिवेशनल स्पीकर किशलय किशोर एवं मशहूर फैशन डिजाइनर सह मोटिवेशनल स्पीकर नीतीश चंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।

इसके बाद आगत अतिथियों द्वारा अलग – अलग विधाओं में महारत हासिल करने 60 दिग्गजों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सम्मानित होने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम आयोजक व फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से सभी का उत्साह बढ़ता है और समाज के लिए समर्पण की भावना बढ़ती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा अगला कार्यक्रम 25 अगस्त को पटना में होने जा रहा है जिसमें राधा कृष्णा थीम पर सावनोत्सव में 200 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हिस्सा लेंगे।

सितंबर से दिसंबर तक सभी कार्यक्रम दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, पुणे, सूरत और वाराणसी में आयोजित होंगे। विदित हो कि सम्मानित होने वाले लोगों में डॉक्टर शील अवनीश, अश्वनी कुमार, दिव्या सिंह, डॉ. रमित गुंजन, बॉलीवुड सिंगर भानू नारायण, वर्षा उपाध्याय, मिसेज ग्लोबल बिहार की टाइटल विजेता डॉक्टर मुक्ता, एडवोकेट ज्योति रानी, ब्रांड एंबेसेडर निहारिका पाठक, सुशीला सिंह, डॉ. नीलिमा सिंह, मिसेज ग्लोबल बिहार गोल्डन दीवा की टाइटल विजेता धृति कुमार, आरती सिंह सहित 60 दिग्गज चेहरे शामिल थे।