विविधसम्पादकीय

19 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में जीकेसी करेगा विश्व कायस्थ महासम्मेलन

सीतामढ़ी में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने आयोजित किया कायस्थ चौपाल

सीतामढ़ी 26 नवंबर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने सौजन्य से सीतामढ़ी में कायस्थ चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जीकेसी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालटकटोरा स्टेडियम में 19 दिसंबर को होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्‍मीदों का कारवां’ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये लोगों को आमंत्रित किया।

जीकेसी मीडिया और कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 दिसंबर को विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘उम्मीदों का कारवां’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर देशभर में कायस्थ चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके जरिये लोगों को विश्व कायस्थ महासम्मेलन में शिरकत करने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में सीतामढ़ी के डुमरा स्थित गीता भवन परिसर में जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कायस्थ चौपाल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विश्व कायस्थ महासम्मेलन को सफल बनाने के लिये कायस्थ समाज के हर लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर आनंद प्रकाश वर्मा, अभियंता अंजनी कुमार सिन्हा, विश्व देव सहाय, अरूण कुमार, ममता वर्मा, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, रजत कुमार, राजन कुमार, ब्रजेश कुमार, जयंत कृष्ण और वर्षा आनंद ,चंद्र भूषण प्रसाद समेत समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।