सिकंदराबाद में जीकेसी की बैठक संपन्न
सिकंदराबाद में जीकेसी की बैठक संपन्न
सिकंदराबाद, 10 जनवरी , 19 दिसंबर 2021 को ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जी.के.सी.) के तत्वावधान में तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित कायस्थ महासम्मेलन के सफल आयोजन के बाद जी.के.सी. के उद्देश्य और विचारों को शहर के स्तर पर प्रचारित करने के उद्देश्य से सिकंदराबाद, बुलंदशहर में श्री अभय श्रीवास्तव के निवास पर क्षेत्र के कायस्थ वंधुओ की मीटिंग का आयोजन हुआ।
बैठक में बलदेव भटनागर, कपिल सक्सेना, राम किशोर, होरी लाल श्रीवास्तव, आदि शामिल हुये। इस मीटिंग में जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, हरियाणा अध्यक्ष रजनी श्रीवास्तव, जी.केसी पश्चिम उ.प्र. के अध्यक्ष शुभ्रान्शु श्रीवास्तव, बिपिन श्रीवास्तव भी शामिल हुये और जीकेसी के उद्देश्यों से विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर जीकेसी की ईकाई का गठन करके क्षेत्र के कायस्थों को एकजुट करने का वृहद् स्तर पर प्रयास किया जायेगा, जिससे क्षेत्र के कायस्थ बंधुओ का चतुर्दिक विकास हो।