ख़बरउत्तर प्रदेशराज्यविविध

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के स्थापना दिवस पर जीकेसी पाठशाला के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

गाजियाबाद, शालीमार गार्डन के श्री चित्रगुप्त भगवान जी के मंदिर में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया गया,,जिसमे पूजन हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।साथ ही गाज़ियाबाद में पिछले एक साल से जरूरतमंद बच्चो को जीकेसी पाठशाला द्वारा निः शुल्क शिक्षा दी जाती है उन बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री जैसे कॉपी पेन पेंसिल किताब इत्यादि सामग्री के साथ खाने पीने का सामान भी वितरित किया गया,,जिससे बच्चे काफी उत्साहित हुए,,ओर उनके बीच मे निबंध तथा ड्राइंग प्रतियोगिता भी कराई गई,,कार्यकर्म में जिलाध्यक्ष राकेश अम्बष्ठ के साथ सच्ची दुर्गेश श्रीवास्तव,संगठन सचिव अनृप श्रीवास्तव कला एवम संस्कृति प्रकाष्ठ के उपाध्यक्ष अमृता सिन्हा, सचिव सिम्मी सिन्हा, रश्मि अम्बष्ठ ,मनीषा जी के साथ साथ अरुण श्रीवास्तव गुंजन वर्मा,मनीष रौशन,प्रवीण वर्मा,कसाथ साथ काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे,,कार्यक्रम के समाप्ति पर राकेश अम्बष्ठ ने सभी को बधाई के साथ साथ सभी को धन्यवाद दिया।