जीकेसी के स्थापना दिवस पर कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की संगीतमय संध्या
पटना,कायस्थ समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिये प्रतिबद्ध विश्वस्तरीय कायस्थ संगठन जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) नै अपनी स्थापना के तीन स्वर्णिम वर्ष पूरे कर लिये हैं।इस अवसर पर देशभर में चार दिवसीय कार्यक्रम 01 फरवरी से 04 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से 03 फरवरी को संध्या 8:15 से वर्चुअल संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
संगीतमय कार्यक्रम में सभी कलाकार कायस्थ रत्न मन्ना डे, मुकेश, सोनु निगम, संगीतकार सचिन देव बर्मन, राहुल देव बर्मन, चित्रगुप्त, आनंद-मिलिंद के गाये और संगीतबद्ध गीतों पर प्रस्तुति देंगे। संगीतमय कार्यक्रम फेसबुक लाइव पर भी होगा। संगीतमय कार्यक्रम की परिकल्पना और संयोजन जीकेसी के राष्ट्रीय सचिव सह कला-संस्कृति प्रकोष्ठ प्रभारी दीप श्रेष्ठ और कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने तैयार की है। संगीतमय कार्यक्रम को दीप श्रेष्ठ और
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौमिका श्रीवास्तव होस्ट करेंगी।