राष्ट्रीयविविधशिक्षा

GIIT की 21वीं सालगिरह पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम करने का एलान, नए कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलने पर देगी 50% की छुट

GIIT की 21वीं सालगिरह पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर काम करने का एलान, नए कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलने पर देगी 50% की छुट

देश की अग्रणी शिक्षण संस्थान GIIT अपने स्थापना के 21 साल पुरे कर चूका है. अपने 21वीं सालगिरह पर GIIT बोर्ड ने महिला स्वाबलंबन के क्षेत्र में बड़ा एलान किया है. आपको बताते चलें कि GIIT पिछले दो दशक से देश के कई राज्यों में अपने फ्रैंचाइज़ी सेण्टर के द्वारा हर तबके के छात्र-छात्राओं को डिजिटली प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहा है.

GIIT मैनेजमेंट बोर्ड ने 21वें सालगिरह पर पुरे देश में आत्मनिर्भर योजना के प्रोत्साहन का निर्णय लिया है. इस कर्म में महिलाओं और लड़कियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि वो अपने पैरों पर खड़ा हो कर खुद का रोजगार चला सकें.

GIIT के चीफ़ बिजनेस हेड संदीप रंजन ने बताया कि नए सेण्टर को खोलने या पुराने सेण्टर को GIIT के फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क से जुड़ने के लिए हम लोगों ने एक बेहतर ऑफर निकाला है जिसके अंतर्गत 50% से भी अधिक छुट पर नए सेण्टर को अप्रूव किया जायेगा.

GIIT की मीडिया पीआर सोनाली सिंह ने कहा कि संस्थान ने पिछले 21 सालों में कई राज्यों में हजारों छात्रों को प्रशिक्षित किया है. इस वर्ष सालगिरह के मौके पर संस्थान ने महिला स्वाबलंबन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की है. इससे निश्चित तौर पर उन्हें लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि GIIT की फ्रैंचाइज़ी लेकर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को महज 50% से भी कम शुल्क पर अधिकृत सेण्टर दी जायेगी. फ्रैंचाइज़ी के लिए इच्छुक सेण्टर संचालक www.indiagiit.com पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं या GIIT के मुख्य कार्यालय के नंबर 9304043330 पर संपर्क कर सकते हैं.