राज्यराष्ट्रीयविविध

GIIT Center पुरा कराया अपना कोर्स, फाइनल परीक्षा हुई सम्पन्न

GIIT द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस, खोदावंदपुर में एडीसीए कोर्स कर रहे छात्र एवम छात्राओं ने फाइनल ईयर 2019-20 का परीक्षा ऑफ़लाइन लिया गया। इस परीक्षा में कुल 12 छात्र-छात्राएं शामिल हुए परीक्षा एक शिफ्ट में ली गई।

वही सेंटर डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2019-20 से अध्यनरत छात्रों का सेशन 2020 में ही समाप्त हो जाता लेकिन कोरोना महामारी एवँ लॉक डाउन के कारण पढ़ाई बाधित हुई। डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस ने अपने छात्रों को कोर्स 2021 तक पूरा कराकर फाइनल एग्जाम लिया।

इस मौके पर छात्र एव छात्रों ने भी ऋषभ सर को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें तो एक समय ऐसा लग रहा था जो मेरी पढ़ाई अधूरी रह जायेगी लेकिन लॉक डाउन के बाद ऋषभ सर ने जब हम सभी छात्रों के मोबाइल पर जानकारी दिए जो आप सबों का अधूरा पड़ा कोर्स पूरा कराया जाएगा। तब हम सबों में खुशी की लहर दौड़ गई। बहुत ऐसे कम ही संस्थान होते है जो छात्रों को दुवारा मौका देते है। हम सभी छात्र एवम छात्राएं जीआईआईटी एव डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस को दिल से धन्यवाद देता हूँ।

इस मौके पर प्रिया कुमारी, अंजलि, कंचन, नेहा, ज्योति, लक्ष्मी, अजय, बिरजू, खुशबू सभी मौजूद थे।