राजद कार्यालय में मनायी गयी गुलाम सरवर की जयंती
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता, पूर्वमंत्री एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व गुलाम सरवर की जयंती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई। उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि स्व सरवर जीवन पर्यन्त समाजवादी विचारक के साथ साथ समाज को अपनी लेखनी से भी नई दिशा दी। उनकी विशिष्ट पहचान जहां एक अच्छे पत्रकार के रूप में है वहीं वे एक अच्छे वक्ता, नेता तथा संघर्षशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। वे गरीबों पर अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थेे। उर्दू भाषा की तरक्की के लिए गुलाम सरवर काम करते रहे।
गुलाम सरवर की लेखनी और जुबान में जो ताकत थी उसके कारण ही मातृभाषा उर्दू और हिन्दी दोनों का विकास हुआ। समाज में उर्दू भाषा की तरक्की के लिए इसे अपनाने की आवश्यकता है क्योंकि यह गंगा.जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर राजद के अन्य नेतागण भी उपस्थित थे।
श्वेता