ख़बरराज्यविविध

कोविड मानक का पालन कराने के लिए मायकिंग कराएं

पटना। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं आईजी राकेश राठी द्वारा कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी, सिविल सर्जन एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि 5 जनवरी को प्रमंडल अंतर्गत 6 जिलों में कुल 61085 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक 5 जनवरी तक कुल 155670बच्चों का वैक्सीनेशन प्रमंडल के जिलों में किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रमंडल अंतर्गत 5 जनवरी  तक 1076 3315 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें  पहला डोज 10607645 तथा सेकंड डोज 155 670 है।  5 जनवरी को कुल 120099 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है जिसमें  पहला डोज  86242 तथा सेकंड  डोज  33857 व्यक्तियों का किया गया है। आयुक्त ने निर्धारित सेशन साइट के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,एयरपोर्ट ,सब्जी मंडी क्षेत्रों में भी टेस्टिंग करने की गति तेज करने का निर्देश दिया। इसके लिए टीम की संख्या बढ़ाने तथा कर्मियों की टैगिंग करने को कहा। आयुक्त ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी जिलों को धावा दल का गठन करने तथा जुर्माना की राशि की वसूली करने का निर्देश दिया। इसके लिए मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु दुकानों / वाहनों तथा भीड़ भाड़ क्षेत्रों में मास्क के प्रयोग की जांच करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड मानक का पालन सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु मायकिंग करने को कहा तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने को कहा। चूंकि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को प्राइवेट लैब के साथ बैठक करने तथा बेड की क्षमता, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड, दवा आदि की स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्य के तहत धान की खरीदारी, भुगतान सीएमआर जमा करने आदि में तेजी लाने का निर्देश दिया।  बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।