पटनाबिहारराज्यराष्ट्रीयविविध

जीकेसी ने दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की हत्या के आरोपी को कठोरतम सजा की मांग की

पटना, 25 अप्रैल ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने राजधानी पटना में एक दवा व्यवसायी की हुयी हत्या के मामले में आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की है।

राजधानी पटना के गोविंद मित्रा रोड में शनिवार को दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में दवा व्यवसायी संजीव सिन्हा कोरोना वारियर्स बनकर अपनी जान की परवाह किए बगैर हम सब की हिफाज़त के लिए खड़े रहे हैं लेकिन उनकी हत्या किये जाने से हम सभी मर्माहत हैं।

उन्होंने बताया कि जीकेसी, बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और पुलिस महानिदेशक से हत्याकांड के इस मामले में आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की मांग करती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  दीपक अभिषेक के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें जीकेसी पटना के जिलाध्यक्ष  सुशील श्रीवास्तव और युवा संभाग के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अभिषेक शंकर शामिल होंगे। अनुसंधान एवं सम्बद्ध प्रक्रिया में मृतक के परिजनों के साथ जीकेसी मजबूती से खड़ा रहेगा। यदि शीघ्र हत्याकांड के आरोपी को सजा नहीं दिलायी जाती है तो जीकेसी राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।