स्पेशल क्लीनिंग ड्राइव में प्रत्येक वार्ड से हो रहा कूड़ा का उठाव
पटना। हड़ताल के दौरान भी पटना नगर निगम शहर की सफ ाई को लगातार बनाए रखने के लिए अग्रसर है। नगर आयुक्त के निर्देश पर रविवार को स्पेशल क्लीनिंग ड्राइव चलाया गया जिसके तहत सभी वार्डों में कचरा उठाओ सुनिश्चित करवाया गया।
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों एवं सफ ाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए शहर को लगातार स्वच्छ करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। इसके साथ ही डेंगू को देखते हुए सभी वार्डों में फ ॉगिंग कराने एवं चिन्हित वार्डों में स्पेशल फ ॅागिंग करने का दो पालियों में निर्देश दिया गया। पिछले 6 दिनों से सफ ाई कर्मियों की हड़ताल जारी है हाईकोर्ट के निर्देश एवं प्रधान सचिव के साथ हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद भी वह हड़ताल नहीं तोड़ रहे हैं।
इसके साथ ही हड़तालियों द्वारा काम करने वाले सफ ाई कर्मियों को भी डराया एवं धमकाया मारपीट किया जाता है। नगर आयुक्त द्वारा सफ ाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि इस विपरीत परिस्थिति में सफ ाईकर्मी निडर होकर कार्य करें। नगर निगम की संपत्ति को क्षति करने वाले एवं मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शहर की सफ ाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सफ ाई कर्मियों के साथ अधिक से अधिक वाहनों का प्रयोग कर सफ ाई सुनिश्चित कराया जा रहा है पटना नगर निगम द्वारा 545 गाडिय़ां निकली।
शनिवार की रात्रि में जहां 190 गाडिय़ां निकली वही रविवार को दिन में कुल 355 गाडिय़ों द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ करने के लिए विशेष अभियान चला। जिसमें 223 क्लोज टिपर, 26 टाटा 407, 21 ओपन टिपर, 15 हाईवा, 9 स्वीपिंग मशीन, 16 जेसीबी, 6 बॉब कट, 7 रोबोट, 4 पोकलेन सहित कई अन्य गाडिय़ां शहर की सफ ाई में निकली। वार्ड स्तर पर सफ ाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी सफ ाई स्पेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी।