राज्यराष्ट्रीयविविध

गंगा दशहरा के पर्व के अवसर पर जयनगर शहर में पहली बार कमला नदी परिसर क्षेत्र में हुआ भव्य आरती 

आज 20 जून को गंगा दशहरा के दिन बनारस के तर्ज पर पहली बार जयनगर कमला में आरती की शुरुआत की गई ।आयोजक ने बतलाया कि गंगा दशहरा के दिन ही गंगा स्वर्ग से धरती पर उतरी थी। जयनगर में साप्ताहिकी आरती का आयोजन आज से हर सप्ताह में सोमवार को किया जाएगा ।आज यह भव्य कमला आरती को लेकर भारत और नेपाल क्षेत्रो के सीमांचल के लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला है।

कमला आरती को ऐतिहासिक एव भव्य रूप देने के लिए बाजा,भजन कीर्तन ,और साधु संतों के भंडारा समेत अन्य का आयोजन किया गया ।कमला आरती सेवा समिति के सदस्य अरविंद तिवारी और रेखा महतो ने संयुक्त रूप से बतलाया कि हर सप्ताह में सोमबार को कमला पर्णकुटी घाट पर निष्ठापूर्वक कमला आरती का आयोजन किया जाएगा।इस आरती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मधुबनी के एमएलसी सुमन महासेठ मौजूद थे।

इस मौके पर जयनगर के नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान,दिलीप महतो,रेखा देवी,जदयू युवा के जिला अध्यक्ष सन्तोष साह, पंडित अरविंद तिवारी,बबलू पंजियार, राज कुमार सिंह, कालिकांत झा,विकाश चंदा,बबलू पंजियार, राजेश गुप्ता,अमित मांझी,प्रशांत झा,सन्तोष शर्मा,पप्पू पूर्वे,लक्ष्मण यादव,दीपक सिंह, अमित कुमार, प्रिंस कुमार रोहिता, रंजित राय, संतोष साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस आयोजन में जयनगर के शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रो के सामाजिक एव गणमान्य लोगों के साथ हमारे पड़ोसी मुल्क नेपाल के सिरहा जिला सहित कई जगहों के भक्तगण शामिल हुए ।

 

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट