ख़बर

दक्ष वार्षिक खेल उत्सव 2022-23 का रंगारंग शुभारंभ

पटना, 14 दिसंबर गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में प्रखंड फुलवारी शरीफ का दक्ष वार्षिक खेल उत्सव का आज रंगारंग शुभारंभ हुआ।
दक्ष वार्षिक खेल उत्सव 2022-23 में फुलवारी शरीफ प्रखंड के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आय़ोजन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पटना हाई स्कूल के प्राचार्य श्री आशुतोष कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह आय़ोजन समिति की सचिव श्रीमती गोहर अंजुम उपस्थित थीं।इसअवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का कार्य किया जा रहा है।
दक्ष वार्षिक खेल महोत्सव में आज प्रथम दिन एथलेटिक्स ,कबड्डी ,खो खो एवं बैडमिंटन खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसअवसर पर श्री राजेश द्विवेदी,सुधीर, मनोज कुमार वर्मा,प्रभास कुमार, दीपेश कुमार ,शिव कुमार, रेखा सिंह,नम्रता आनंद,छवि शर्मा, चैताली बनर्जी,आताउर रहमान, संजीव रंजन ,जय प्रकाश वर्मा आदि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।
परिणाम -U-14 आयुवर्ग में 100 मीटर बालक वर्ग में मध्य विद्यालय फुलवारी शरीफ के मोहम्मद सुहैल एवं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय रानीपुर की पल्लवी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।U-17 वर्ग में बालक वर्ग में हसन रजा,मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी एवं बालिका वर्ग में सृष्टि राज,उ०म०वि०नत्थुपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।