किसानों के “चक्का जाम” को पूर्ण समर्थन : आप
पटना: आम आदमी पार्टी (आप) बिहार ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा कल (शनिवार) देशव्यापी “चक्का जाम” का पूर्ण समर्थन किया है. आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा है कि कल शनिवार को किसानों द्वारा देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है। यह चक्का जाम केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों काला कानून के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि चक्का जाम में केवल स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवाजाही पर रोक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि चक्का जाम दोपहर 12:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक होगा.
यह चक्का जाम पूर्ण तौर पर अहिंसक होगा। किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी लेकिन सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि उस दौरान कृपया स्टेट और नेशनल हाईवे पर न चलें। बाजार के रास्ते अथवा अन्य रास्तों को नहीं रोका जाएगा। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा. आप प्रवक्ता चंद्र भूषण ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की बिना पार्टी के झंडे या टोपी के किसानों के समर्थन में आगे आएं और सेवादार की भूमिका निभाएं । उन्होंने अन्नदाताओं के इस अहिंसक चक्का जाम को सफल बनाने की सभी लोगों से अपील की है।