ख़बरराष्ट्रीय

पूमरे के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित 68 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत 11 अप्रैल से 5 मई के मध्य पूर्व मध्य रेल के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण के उपरांत  68 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में अब तक कुल 558 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा होने पर काफ ी हर्ष व्यक्त किया।उन्होंने ज्ञानवद्र्धन और आत्मविश्वास को बढ़ाने में इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी पाया है। इच्छुक  युवा रेल वेबसाइट पर विजिट कर ट्रेड से जुड़ी समस्त जानकारी, प्रशिक्षण संस्थान का विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं में कौशल विकास के लिए भारतीय रेल में रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ 17 मई को रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया था।

रेल कौशल विकास योजना आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें साल के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् भारतीय रेल द्वारा अपनाए गए कौशल भारत मिशन का एक अभिन्न अंग है। इस पहल का मूल उद्देश्य युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है । यह कौशल युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार और उसे उन्नत करने में मददगार सिद्ध हो रहा है। रेल कौशल विकास योजना के अन्तर्गत भारतीय रेल के 17 जोन एवं 07 उत्पादन इकाइयों के 75 प्रशिक्षण केंद्रों में 18 कार्य दिवस में 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं का एक मानकीकृत मूल्यांकन किया जाता है और सफ ल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।