इस महामारी में निःशुल्क श्रम दान को हैं ये तैयार, अब क्या सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ पाएंगे ऑनलाइन ?
कोरोना महामारी के कारण सिर्फ राज्य में हीं नहीं बल्कि पुरे देश में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे में अधिकतर स्कूल और संस्थानें ऑनलाइन ट्रेनिंग पर जोर दे रही है। बिहार में भी लॉक डाउन के कारण सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय बंद हैं। जिससे बिहार के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है।
ऐसे में जहाँ सरकार ने निजी विद्यालयों को ऑनलाइन पढाई कराये जाने पर जोर दे रही है वहीँ खुद के सरकारी विद्यालय के छात्रों की कोई चिंता नहीं है ऐसे में बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव विनोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि कोरोना (कोविड-19) में हमारा एसोसिएशन पूरी तरह से बिहार सरकार के साथ है।
श्री सिन्हा के अनुसार वे लोग 1832 कंप्यूटर शिक्षक ऑनलाइन वर्ग संचालन को सफलतापूर्वक संपादित कर सकते हैं और उस वर्ग संचालन का प्रसारण को विद्यार्थी जब चाहे तब देख सकते हैं। यदि सरकार इनकी बातों पर ध्यान देती है तो शायद सरकारी स्कूल के बच्चे भी ऑनलाइन पढाई कर पाएंगे।
जी हाँ ये वही शिक्षक हैं जिनसे कुछ वर्षों तक काम करा कर उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया था। आपको हम ले चलते कुछ फ़्लैश बैक में। ये 1832 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली 2008 , 2010, 2012 में बिहार सरकार के उपक्रम बेल्ट्रॉन तथा बिहार आधारभूत संरचना विकास निगम के आउटसोर्सिंग एजेंसियों से हुई थी।
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रुपेश कुमार सिंह के अनुसार सभी शिक्षको को 5 सितंबर शिक्षक दिवस 2017 को सेवा से बाहर कर दिया गया। सेवा के दौरान सामान्य शिक्षक के सभी कार्य सरकार द्वारा करवाए गए जैसे पढ़ाने के अलावा विद्यालय संबंधित ऑनलाइन कार्य , बोर्ड तथा इंटर के परीक्षार्थियों की रजिस्ट्रेशन तथा फॉर्म भरना, चुनाव कार्य, कॉपी जांच कार्य, जनगणना कार्य, वीक्षण कार्य अन्य।
लगभग 8 से 10 साल जो जीवन का बहुमूल्य समय होता है वह हमने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को समर्पित कर दिया।परंतु इस वैश्विक महामारी कोरोना में आज हमारी दुर्दशा यह है कि हम और हमारा परिवार भूखे मरने के कगार पर है।
अपराजिता की रिपोर्ट
देखिये स्पेशल स्टोरी (विडियो)
हमसे जुड़े :
Mail ID : biharpatrika@gmail.com
Mail ID : bharatpostlive@gmail.com
खबरों से रहिये अपडेट।
Join our whatsapp group
Join our Facebook group बिहार पत्रिका
Like our FB Page बिहार पत्रिका
Like our FB Page भारत पोस्ट लाइव
Follow onTwitter बिहार पत्रिका
Follow on Instagram बिहार पत्रिका
Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel