ख़बरपटनाबिहारराज्यस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट एवं एक्यूरेट डायग्नोस्टिक्स के द्वारा एकदिवसीय मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

विज्योति सोशल वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट एवं एक्यूरेट डायग्नोस्टिक्स के द्वारा एकदिवसीय मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन स्थानीय साईं शिव कृपा मंदिर ट्रस्ट की सहायता से कंकड़बाग़ स्थित पार्क पटना मे आयोजित किया गया । जांच शिविर का उद्घाटन साईं शिव कृपा मंदिर के सचिव राजेश कुमार डब्लू के कर कमलों द्वारा किया गया ।

बताते चले की संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं संस्था के सभी सदस्यों ने इस शिविर मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मुख्य रूप से एक्यूरेट डायग्नोस्टिक्स के निदेशक नीरज कुमार एवं प्रेम कुमार एवं उनके सहयोगकर्मी गुंजन कुमारी, ज्योती कुमारी, सौरव कुमार, रौशन, शशि का सहयोग रहा । ज्ञात हो की साईं मंदिर द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम स्थल पर दोनो संस्थाओ द्वारा इस जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

संस्था प्रत्येक वर्ष इसी तरह जाँच शिविर का आयोजन करती आ रही है, इसी कड़ी मे इस वर्ष भी इस आयोजन का सफल संचालन हुआ है | जाँच शिविर सुबह 12 बजे से शुरु हुई और शाम 07:30 तक चली और लगभग 450 लोगो ने अपने खून जांच के लिए दिया जिसमे शुगर, बीपी, पल्स रेट और इसके साथ ही ECG मशीन से लोगो के हृदय का भी जांच किया गया ।

इस शिविर मे संस्था के सचिव सौरव जयपुरियर, कोषाध्यक्ष प्रिया, अतुल आनंद सन्नु, शैलेश कुमार बंटी, अनीश कुमार, रौशन, रीमा रानी, रूनी कुमारी शामिल हुए । जांच करने वाले लोगो का सम्मान और मेमोंटो साईं मंदिर के अखंड धूनी पत्रिका के प्रधान संपादक मधुपमणि “पिक्कु” ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एक्यूरेट डायग्नोस्टिक्स के निदेशक नीरज कुमार ने किया ।