ख़बरपटनाबिहारराज्य

निगमकर्मियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पटना। पटना नगर निगम एवं कर्मचारी राज्य स्वास्थ्य बीमा निगम के संयुक्त तत्वाधान में पटना नगर निगम के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जा रहा है।

इस हेतु कर्मचारी राज्य स्वास्थ्य बीमा के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल द्वारा पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल में स्थित सभी वार्डो में नगर निगम कर्मियों, नयमित ध्दैनिकध्आउटसोर्सिंगद्ध एवं उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके लिए पत्र भेजा चुका है। आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को आवश्यकतानुसार दवा इत्यादि का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा। यह स्वास्थ्य शिविर अप्रैल माह से ही चल रहा है जहां नूतन राजधानी अंचल पाटलिपुत्रा अंचल, बांकीपुर अंचल एवं ककंड़बाग अंचल में यह शिविर आयोजित किया जा चुका है। जहां नगर निगम कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत नगर निगम के सभी वार्डों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। पटना नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि 12 जुलाई को वार्ड संख्या 52, 13 जुलाई को 53 व 54, 14 जुलाई को 56व 57, 15 जूलाई को 58 व 59, 18 जुलाई को 60 व 61, 19 जुलाई को वार्ड संख्या 63 व 64, 20 जुलाई को 65 नंबर वार्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं पटना सिटी अंचल में 25 जूलाई को 62 व 66, 26 जुलाई को 67 व 68, 27 जुलाई को 69 व 70, 28 जुलाई को 71 व 72 नंबर वार्ड में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है।