अंतर्राष्ट्रीयख़बर

फ्रांस में नहीं थम रहा करोना का कहर, प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा, ‘निश्चित रूप से स्थिति और खराब

पेरिस: कोरोना वायरस फ्रांस में रुकने का नाम नहीं ले रहा। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है ।  पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 30,621 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 26,896 नए मामले सामने आए थे।

इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा, ‘निश्चित रूप से स्थिति और खराब होती जा रही है।’ फ्रांस में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए आपातकाल को शनिवार को 30 दिन हो जाएंगे।