ख़बरराज्य

दोहरीकरण कार्य के कारण चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

पटना। सोनपुर मंडल के हाजीपुर और बछवारा के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य हेतु सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के मध्य 23 सितंबर को 14 बजे से 18 बजे तक 4 घंटे का ट्रैफि क एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है।

इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 15050 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस छपरा और हाजीपुर के बीच 75 मिनट, 03283 व 03284 बरौनी पटना बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन व प्रांरभ चकमकरंद में से ही किया जायेगा। 21 सितंबर को 03368 सोनपुर कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुन निर्धारित कर खुलेगी।

20 सितंबर को नाहरलगुन से खुल चुकी 22411 नाहरलगुन आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस कटिहार और सहदेई बुजुर्ग के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। वहीं 22 सितंबर को 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर मुजफ्फ रपुर समस्तीपुर बरौनी के रास्ते चलायी जायेगी।

15279 सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस मानसी और सहदेई बुजुर्ग के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 03283 व 03284 बरौनी पटना बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन व प्रांरभ चकमकरंद से ही किया जायेगा। 03368 सोनपुर कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी। वहीं 23 सितंबर को भी कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।