इंटक ने दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने कहा कि पूर्व पीएम ने देश के भविष्य को आकर दिया
राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह-बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि
आर्थिक सुधारों के नायक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे।
“हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा”
वे एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने ईमानदारी, विनम्रता और एक परिवर्तनकारी दृष्टि को आत्मसात किया। उन्होंने देश के भविष्य को आकार दिया।
सूचना का अधिकार / ग्रामीण मज़दूरों के लिए मनरेगा योजना के तहत रोज़गार की गारंटी / शिक्षा का अधिकार / भारत के लोगों को आधार के माध्यम से पहचान /न्यूक्लियर डील- परमाणु शक्ति के रूप में भारत को मान्यता आदि जैसी कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए वे सदियों तक याद किए जाते रहेंगे।