विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमरीका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोन फाइनर से की मुलाकात
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमरीका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोन फाइनर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कई ट्वीट में कहा कि श्रृंगला ने भारत-अमरीका सामरिक भागीदारी को और मजबूत करने के मु्द्दे पर जोन फाइनर के साथ उपयोगी बातचीत की। दोनों ने अफगानिस्तान की स्थिति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित, क्षेत्रीय घटनाक्रमों की समीक्षा की।
श्रृंगला ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अमरीका के रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में भारत और अमरीका की रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। हिन्द प्रशान्त क्षेत्र और अफगानिस्तान के मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ और भारत-अमरीका मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले साझा प्राथमिकताओं पर तालमेल बनाने में सहमति हुई।
बागची ने कहा कि विदेश सचिव ने भारत की आर्थिक बहाली और व्यापार आसान करने के सरकार के प्रयासों के बारे में भारत-अमरीका व्यापार परिषद के सौजन्य से जानी-मानी अमरीकी कम्पनियों के साथ भी बातचीत की। श्रृंगला ने भारत में कोविड महामारी से निपटने में सहयोग प्रदान करने और भारत-अमरीका व्यापार साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापार परिषद और वैश्विक कार्यबल के सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की।
साभार : NewsOnAir