राज्यराष्ट्रीयविविध

मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा के लिए निकली यूपी पुलिस, बीवी को सता रहा विकास दुबे वाला ‘डर’, एस सी में याचिका

  • मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
  • विकास दुबे एनकाउंटर जैसा हाल होने का याचिका में जताया डर
  • मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लेने के लिए पहुंची यूपी पुलिस
  • यूपी की बांदा जेल में रखा जाएगा, तीन लेवल का सुरक्षा घेरा तैया

मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस बांदा रवाना हो गई है। उधर मुख्तार के भाई   अफ़ज़ल अंसारी मीडिया से बातचीत में झल्ला उठे। इस बीच मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें मुख्तार को यूपी लाए जाते वक्त सुरक्षा की मांग की गई है।

रोपड़/दिल्ली/लखनऊ

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर यूपी पुलिस बांदा के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार सुबह पुलिस की टीम रोपड़ जेल पहुंची। यहां जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया।

दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर रोपड़ जेल के गेट नंबर 2 से बाहर निकली। जेल से बाहर निकलते हुए मुख्तार अंसारी एंबुलेंस में बैठा नजर आया। एंबुलेंस के आगे-पीछे यूपी पुलिस की गाड़ियां सिक्योरिटी कवर दे रही हैं। कागजी कार्यवाही की वजह से मुख्तार का हैंडओवर दोपहर में जाकर हो पाया।

 

मुख्तार को इस रूट से लाया जा रहा बांदा

 

तकरीबन 900 किलोमीटर के सफर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बागपत होते हुए उसे लाया जा रहा है। इसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते इटावा और औरैया होते हुए उसे बांदा जेल लाया जाएगा। एक प्लाटून पीएसी, 10 गाड़ियों, वज्र वाहन और एंबुलेंस के काफिले के साथ यूपी पुलिस उसे बांदा ला रही है। रोपड़ जेल से बांदा तक के इस सफर में 14-15 घंटे लग सकते हैं।

 

उम्मीद है कि सुबह 4 बजे तक मुख्तार अंसारी बांदा जेल पहुंच सकता है। इस बीच मुख्तार की पत्नी ने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। उधर मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी मीडिया से बातचीत में बिफर पड़े। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार की यूपी जेल में शिफ्टिंग हो रही है।