गांधी घाट पर लोकगायिका नीतू नवगीत ने बताया स्वच्छता का महत्व
पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए स्वच्छता परिक्रमा का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के रूप में वार्डों में भ्रमण किया।
इसके साथ ही गांधी घाट पर ब्रांड एम्बेसडर नीतू नवगीत द्वारा गीत संगीत के माध्यम से आम जनों को जागरूक भी किया गया। गीत संगीत के माध्यम से पटना नगर निगम द्वारा आम जनों को विशेष रूप से स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। महापौर सीता साहू ने आम जनों से अपील किया कि वह शहर को स्वच्छ रखने में पटना नगर निगम का सहयोग करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें। उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने आम जनों को महात्मा गांधी के दिखाए सफ ाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान घाट पर उपस्थित आम लोगों स्कूली बच्चों ने भी पटना नगर निगम की इस मुहिम में हिस्सा लिया और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग देने की शपथ ली। सबसे बड़ा है गहना भैया साफ रहना, उत्तम दवा है सफ ाई बापू का कहना जैसे गीतों के साथ लोकगायिका ने सभी लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सफ ाई शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद सहित नगर निगम के कर्मी मौजूद रहे।
श्वेता