ख़बरपटनाबिहारराज्य

प्रतिदिन 3 पालियों में लगातार होगी सभी वार्डों में फॉगिंग

पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न अंचलों में सुचारू रूप से फॉगिंग की जा रही है। प्रतिदिन गाडिय़ों एवं हैंड फ ॉगिंग के माध्यम से फ ॉगिंग करवाया जा रहा है। परंतु बीते दिनों से एक अफवाह फैली है कि नगर निगम के पास केमिकल की कमी है।

यह पूरी तरह भ्रामक है इस तरह की बातें फैलाई जा रही है जो कि गलत है। पटना नगर निगम के पास दो माह के लिए पर्याप्त मात्रा में केमिकल उपलब्ध है। सभी अंचलों को केमिकल उपलब्ध करवाया जा चुका है। इसके साथ ही फ ॉगिंग के लिए मिक्सिंग के समय भी नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सुचारू रूप से फ ॉगिंग करवाई जा रही है।

यह लगातार चलती रहेगी। नगर आयुक्त प्रतिदिन तीन पालियों में फ ॉगिंग की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रथम पाली में सुबह 5 से 10 बजे तकए दूसरी पाली में 10 से 2 बजे एवं तीसरी पाली में दोपहर 2 से 8 बजे तक फ ॉगिंग की जाएगी।