राज्यविविध

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तेजप्रताप ने

पटना। पूर्वमंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव अपने हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सलाह चंदन, सलाह बुजुर्ग, बेलसंडी एनरपा का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेेत्रों मे पशु चारा, सामुदायिक रसोई, स्वास्थ्य कर्मियों की समुचित व्यववस्था सुनिश्चित कराई जाय। बाढ़ के कारण बहुत सारे लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह ऊंचे स्थान पर शरन लिए हुए है उन्हें पॉलीथिन शीट एप के और कच्चे भोजन चुरा, गुड़ एवं अन्य भोजन सामग्री तुरंत उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़के कारण कई तरह की बीमारी के फैलने की संभावना रहती है इसलिये नियमित रूप से डी डी टी का छिड़काव कराया जाय एवम पेय जल का विशुद्धि करण के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा करही नदी मे बाढ़ के कारण हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए हैं।

श्वेता / पटना