फिटनेस को लोगों के जीवनशैली में शामिल करना जरूरी
पटना, 29 फरवरी 2024 : फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिट गैलेक्सी जिम ने जगदेवपथ स्थित जगत टावर में अपने नए शाखा की शुरुआत की। शुभारंभ के मौके पर जिम के संचालक शुभम कुमार सिंह ने कहा कि जिम का लक्ष्य फिटनेस को लोगों के जीवनशैली में शामिल करना है। इस जिम से जुड़कर लोग विश्वस्तरीय उपकरणों के साथ जिम की सुंदर सजावट के बीच व्यायाम का आनंद उठा सकते हैं। इस क्षेत्र के युवा फिटनेस के लिए काफ़ी समय से एक अत्याधुनिक जिम का आभाव महसूस कर रहे थे जो कि अब फिट गैलेक्सी के आने से पूरी हो गई है। इस जिम में आउटडोर ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, कार्डियो ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग, स्पीनिंग क्लासेज, ज़ुम्बा एंड ऐरोबिक्स, कराटे एंड जुडो, योगा, किड्स क्लासेज, कैफ़ेटेरिया, लॉकर्स एवं चेंजिंग रूम जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। शुभम सिंह ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर हम आगामी 10 मार्च, 2024 तक लोगों को जिम में नामांकन करने पर 40 प्रतिशत तक की विशेष छूट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम सुबह 5:30 बजे से रात 11 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। मौके पर फिट गैलेक्सी जिम के सदस्यों सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।