सिनेमा / टीवीविविध

आयुष मोशन पिक्चर्स की नई फिल्म “सिन्होरा “का फर्स्ट लुक रिलीज

भोजपुरी सिनेमा जगत में अब बदलाव का दौर आ गया है।फ़िल्म मेकर्स को अलग अलग अंदाज की फिल्मे बनाने का टैग भी लग चुका है।इसी कड़ी में राज श्री प्रोडक्शन हाउस की पैटर्न पर अब भोजपुरी फ़िल्म उधोग में नई फिल्म निर्माण कम्पनी आयुष मोशन पिक्चर्स का आगाज हुआ जिसकी पहली प्रस्तुत फ़िल्म” सिन्होरा “है ।इसका फर्स्ट लुक आज फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक सतेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर आउट कर दिया है।फ़िल्म के फर्स्ट लुक आउट होते ही दर्शको के बीच कौतूहल मच गया है ।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में पावर स्टार संजीव मिश्रा दूल्हे के किरदार में भोजपुरी की दो खूबसूरत अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य और आयुषी तिवारी के साथ दो अलग अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे है।पोस्टर के बैकग्राउण्ड में शादी का सेटप दिखाई दे रहा है।

ट्रेड अनैलसिस की माने तो फ़िल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है जिसे खासकर महिला दर्शक खूब पसंद करेंगे।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में पावर स्टार संजीव मिश्रा के साथ मणि भट्टाचार्य,आयुषी तिवारी,नीलम पाण्डेय ,सोनू पाण्डेय,रत्नेश वर्णवाल,भुताली मैन, अनूप अरोड़ा व अन्य है।

फ़िल्म के निर्माता – निर्देशक सतेंद्र तिवारी है,जबकि सह निर्माता राजू सिंह रमावती तिवारी ,कथा व पटकथा कृष्णा पुजारी, संगीत संतोष कुमार,गीत वीरेंद्र पाण्डेय व हरेराम डेंजर,डीओपी चंद्रिका प्रसाद,नृत्य कानू मुखर्जी व राजा बाबू,एक्शन दिनेश यादव,कार्यकारी निर्माता शेखर यादव व सुभाष प्रजापति और पीआरओ सोनू निगम है।बरहाल फ़िल्म के फर्स्ट लुक रिलीज होने पर टीम के सभी लोग खूब उत्साहित नज़र आ रहे है।