मिस्टर-मिस और मिसेज बिहार इंटरनेशनल और जेम्स ऑफ बिहार का पहला ऑडिशन संपन्न
पटना, इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रेड रती की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस और मिसेज बिहार इंटरनेशनल सीजन 08 और जेम्स ऑफ बिहार (किड्स) का पहला ऑडिशन संपन्न हो गया।
शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल, संजीव रंजन ,आरती सिंह और सौरभ कुमार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस अवसर पर बतौर जज फिटनेस मॉडल कुंदन सिंह क्रांति, मिस पटना दिव्यांशी नयन, मिस्टर पटना ब्रांड एम्बेसडर चक्रपाणि पांडेय, मिसेज इंडिया तृप्ति गुप्ता मौजूद थी। ऑडिशन में करीब 100 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर मॉडल आकाश कुमार, अटल, वीरेन्द्र, डिजाइनर कोमल सोनी, विकास कुमार (वीकेफिटनेस), मॉडल निशा कुमारी, सन्नी कुमार और आनंद मैक्स मौजूद थे।
मास्टर उज्जवल ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही किया जाता है। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर-मिस और मिसेज बिहार इंटरनेशनल और जेम्स का आयोजन किया गया।।विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फैशन रनवे शो में हिस्सा लेने का अवसर दिया जायेगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7033355532 पर जानकारी ली जा सकती है।