ख़बरबिहारराज्य

विरोध प्रदर्शन करने वाले अब तक 190 गिरफ्तार, 11 के खिलाफ एफआईआर

पटना।  अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन में रविवार तक पटना जिला में कुल 11 प्राथमिकी एवं कुल 190  गिरफ्तारी की गई।

इसमें दानापुर अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में 2 प्राथमिकी तथा 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी तथा 5 गिरफ्तारी एवं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी शामिल है।

विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में कुल छ: कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें मसौढ़ी के यथार्थ कोचिंग, डीडीएस कोचिंग, आरक्षण कोचिंग तथा आसरा कोचिंग, मनेर मनेर के टारगेट कोचिंग तथा दानापुर के निरंजन कोचिंग शामिल है। इस योजना के विरोध प्रदर्शन में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस द्वारा अभी तक 265 राउंड हवाई फायरिंग की गयी तथा आंसू गैस के 25 गोले छोड़े गए।

रविवार को पूरे जिले में विधि व्यवस्था सामान्य एवं शांतिपूर्ण रही। जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण किया गया। डीआरएम के साथ बैठक कर रेलगाडिय़ों के परिचालन को यथाशीघ्र सामान्य करने पर विचार विमर्श किया गया।

आज भी वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। डीएम डा सिंह ने कहा कि हिंसा, आगजनी तथा तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।