ख़बरज्योतिष और धर्म संसार

101 छठव्रतियों के बीच साड़ी-सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण

पटना,29 अक्टूबर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर जय माता दी ग्रुप ने राजधानी पटना के कमला नेहरू नगर स्थित माता रानी मंदिर परिसर में 101 छठ व्रतियों के बीच साड़ी-सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया ।
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनन्द, समाज सेवी सुमित गोस्वामी,मधु मंजरी,प्रीति सिन्हा, नीता मोटानी, डा. रत्ना, अभिषेक रंजन,
कमल नोपानिया, पप्पू राय,कोमल देवी, आदित्या कुमार और पंकज कुमार गोस्वमी ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी-सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने सभी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है। छठ पर्व अनेकता में एकता संग स्वच्छता का परिचायक है।महापर्व छठ के मायने प्रकृति, समाज, परिवार, शुद्धता और स्वच्छता हैं।पारिवारिक सुख- समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए छठ पर्व मनाया जाता है।छठ पर्व सूर्योपासना का पर्व है। सभी लोग महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें। जो लोग भक्त‌ि भाव से छठी मैया की पूजा करता है उनकी सभी मनोकामना मैय्या पूरी करती हैं।