राज्य

तेज तेजस्वी की दूरी कम करने इसी महीने बिहार आ रहे लालू

पटना। बीते दिनों लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने जिस तरह अपने अर्जुन के खिलाफ बयान दिया है उससे राजद परिवार में स्थिरता पड़ा हुआ है। इस बयान के बाद जब मंथन हुआ तो राजद के विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना आने वाले हैं। इसे लेकर परिवार के किसी सदस्य ने अभी तक तो जानकारी नहीं दी है लेकिन विश्वस्त सूत्र इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि लालू यादव इसी अक्टूबर महीने में पटना आ जाएंगे। जमानत मिलने के बाद लालू फिलहाल पटना से बाहर हैं और अभी बीमार चल रहे हैं।

लालू यादव की सेहत ठीक नहीं है। बिहार की सियासत में लोग यह भी कह रहे हैं कि लालू यादव के रहते इस तरह की बयानबाजी अच्छी नहीं है। अभी वे पार्टी से बहुत सरोकार नहीं रख रहे हैं।  कई मायनों में राष्ट्रीय जनता दल की सियासत इस मुद्दे पर भटक भी रही है।  पार्टी के भीतर जो मनमुटाव चल रहा है उसे तो किसी भी तरह से मैनेज किया जा सकता है लेकिन अब जब परिवार के भीतर ही कलह शुरु हो गया तो उसे मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। राजद के विश्वस्त सूत्र यह भी बताते हैं कि खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चाहते हैं कि पार्टी व परिवार के जो भी वरीय लोग हैं वे दिल्ली में है ऐसे में अभिभावक की कमल लगातार खल रही है।

 तेजस्वी फिलहाल अपनी सारी मानसिक सोच पार्टी के विकास पर लगा रहे हैं लेकिन  इस तरह के विवाद होने के बाद दूरी बढ़ती जा रही है। सूत्र यह बताते हैं कि इस महीने कभी भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना आ सकते है। अगर लालू यादव पटना रहेंगे तो पार्टी व परिवार का कोई भी विवाद नहीं उठेगा। साथ ही पार्टी की भी गतिविधियां सही तरीके से संचालित होगी। भले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव नियमित तौर पर पार्टी की बैठक में शामिल हों अथवा ना हों उनके सिर्फ  पटना में होने से पार्टी की आधी गतिविधियां ठीक ढंग से चलने लगेगी।

श्वेता / पटना