विविधसम्पादकीय

चर्चित बाल कलाकार *लाडो बानी पटेल* को *कलाश्री* “से सम्मानित किया गया ! 

थावे विद्यापीठ द्वारा आयोजित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में अष्टावक्र सभागार में लाडो बानी पटेल को कलाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया थावे विद्यापीठ के दो दिवसीय चित्रकूट अधिवेशन के उद्घाटन सत्र का उद्घाटन करते जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश चंद्र दुबे,थावे विद्यापीठ के कुलाधिपति प्रो(डॉ) के.एन. तिवारी, थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ शिव नारायण,थावे विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ पी.एस.दयाल यति,राँची विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेबी पाण्डेय,थावे विद्यापीठ के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार संगम एवं *बाल कलाकार लाडो बानी पटेल* उद्घाटन में शामिल रही और थावे विद्यापीठ द्वारा आयोजित जगतगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्व विद्यालय में लाडो बानी पटेल को *कलाश्री* का सम्मान-पत्र मिला बताते बस यही नही लाडो बानी पटेल की माँ (रागिनी पटेल) जो समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष है रागिनी पटेल और इन्हें भी *समाजसेवी रत्न* पुरस्कार मिला उन्हें सम्मानित किया गया श्रीमती रागनी पटेल को वनदेवी उपाधि से अलंकृत करती हैं माँ बेटी एक मिसाल के तौर पर जानी जाती है !